जंगली मशरूम खाने से बीमार हुए व्यक्ति की मौत
हल्द्वानी। जंगली मशरूम खाने से बीमार हुए रसोल बसैत भिकियासैंण अल्मोड़ा निवासी कुंदन सिंह (41) की एसटीएच में उपचार के दौरान रविवार देर रात मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। कुंदन सिंह के भाई नारायण सिंह ने बताया कि अल्मोड़ा में उनका भाई, माता-पिता, भाई, बहू और भतीजे के साथ रहता था। कुंदन बीती 25 जुलाई को जंगल से मशरूम लेकर आया था। इसके बाद उन्होंने इसकी सब्जी बनाई। घर में भतीजे को छोड़कर सभी ने सब्जी खा ली। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। सभी को भिकियासैंण के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद कुंदन को छोड़कर सभी को घर भेज दिया गया। बीते रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन कुंदन सिंह को लेकर रामनगर पहुंचे। जहां से उन्हें एसटीएच रेफर कर दिया गया। एसटीएच में देर रात उनकी मौत हो गई। मेडिकल चौकी प्रभारी हरिराम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।