शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और उद्यमिता की होगी प्राथमिकता
नैनीताल। कुमाऊं विवि कार्य परिषद के सदस्यों ने कुलपति से मुलाकात की। उन्होंने कई अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। कुलपति प्रो़ रावत ने कहा सभी के सहयोग से आगे की कार्य योजना के तहत शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और उद्यमिता की प्राथमिकता होगी। इस दौरान भविष्य की नवाचारपूर्ण योजनाओं पर भी चर्चा की। शनिवार को विवि मुख्यालय में कुलपति प्रो़ दीवान सिंह रावत ने कार्य परिषद के सदस्यों का स्वागत किया। साथ ही ईसी सदस्यों के विश्वविद्यालय की प्रगति एवं भविष्य की नवाचारपूर्ण योजनाओं के बारे में चर्चा की। कुलपति ने विश्वविद्यालय में शिक्षण और शोध के उच्चतम मानकों को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्घता दिखाई। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और उद्यमिता के माध्यम से छात्रों को अधिक अवसर देने की योजनाओं की बात की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रत्येक सदस्य का सहयोग और योगदान महत्वपूर्ण मानकर उनसे विवि की उन्नति में सहयोग का निवेदन किया। यहां कार्य परिषद के सदस्य प्रकाश पांडे, ड़ सुरेश डालाकोटी, अधिवक्ता कैलाश जोशी, ड़ बीएस जीना रहे।