कोटद्वार-पौड़ी

यूओयू के महाविद्यालय केन्द्र में आए नये व्यवसायिक पाठ्यक्रम, नौकरी पेशा भी ले सकेंगे प्रवेश

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है। साथ ही नये व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को नौकरी पेशा एवं कामगार लोगों के लिए भी उपयोगी बताकर उन्हें प्रवेश देने की बात कही गई है। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल के अध्ययन केंद्र में विभिन्न व्यवसायिक पाठयक्रम स्वीकृत किये गये है। जनमें एमए भूगोल, गृहविज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, ऐजुकेशन, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के साथ ही एमबीए, एमकॉम, एमएससी वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड एंड न्यूट्रिशन, सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स इन राइट टू इनफार्मेशन सहित कई अन्य कोर्स शामिल हैं।
प्राचार्या प्रो० जानकी पंवार ने बताया कि महाविद्यालय में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल के अध्ययन केंद्र में पाठ्यक्रम स्वीकृत किए गए हैं। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की संयोजक डॉ0 स्मिता बडोला ने बताया कि सभी पाठ्यक्रम छात्रों या नौकरी कर रहे लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसमें विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रम भी शामिल है। कोविड-19 महामारी के कारण काफी लोग अपने घरों में ही बंद होकर रह गए हैं। अत: यह सभी पाठ्यक्रम छात्रों, सेवारत अध्यापकों सहित किसी भी विभाग में सेवा कर रहे लोगों को अपना बायोडाटा बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र कोटद्वार में विद्यार्थी हित में विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर 15 से 30 सितम्बर 2020 तक लगने वाला विलम्ब शुल्क समाप्त कर दिया गया है। पंजीकृत डिग्री, पीजी डिग्री, डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के विद्यार्थियों के अतिरिक्त शेष सभी वर्ष /सेमेस्टर के विद्यार्थी उक्त तिथि तक प्रवेश ले सकते है। उन्होंने कहा कि मास्टर ऑफ सोशल वर्क सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन ब्रडकास्ट जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया, पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट (आपदा प्रबंधन), पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट (आपदा प्रबंधन), पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन सहित अन्य व्यवसायिक पाठयक्रमों की स्वीकृत मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!