हमेशा भगवान भक्तों के वश में होते है : आचार्य बडोला
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : शिव मंदिर एकेश्वर में चल रहे शिव महापुराण कथा के पंचम दिवस में सुनने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु उमड़ पड़े। कथा सुनने के लिए दूर दराज गांवों से शिवभक्त पहुंच रहे है।
कथा वाचक आचार्य विजय प्रकाश बडोला ने कहा कि भगवान अपने भक्तों की रक्षा के लिए किसी तरह से भी प्रकट हो जाते हैं। भक्त प्रहलाद की कथा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान प्रहलाद की रक्षा के लिए स्वयं नरसिंह भगवान बनाकर प्रकट हो गये। उन्होंने कहा भगवान भक्तों के बस में होते हैं और जब-जब भी भक्तों पर दु:ख और संकट आते हैं और भक्तों ने सच्चे मन से याद करता है तो भगवान उसकी रक्षा चले तुरंत आते हैं। वहीं उन्होंने गज और ग्रहा की कथा का विवरण देते हुए कहा कि एक हाथी के करुण वेदना पर भगवान अपना सुदर्शन लेकर आए नंगे पैर ही दौड़कर चल पड़े और हाथी की रक्षा की। इस मौके पर हरिओम पांडे, श्रीमती गीता देवी, हरेन्द्र सिंह रावत, प्रदीप सिंह रावत शिव मंदिर कल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप जोशी, उपाध्यक्ष हरीश बडोला, कोषाध्यक्ष तेजपाल पंवार, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश जदली, पंडित राकेर्श ंहंदवाण, नरेन्द्र पसबोला, दीपक बडोा, सूरज धस्माना सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।