यूकास्ट के साथ श्रीदेव सुमन का एमओयू साइन
नई टिहरी। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल और उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकस्ट) देहरादून के मध्य एक अनुबंध पर हस्ताक्षर हुये। एमओयू का मकसद सशक्त उत्तराखंड पर ध्यान केंद्रित करना रहेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी ने बताया कि इस एमओयू के अंतर्गत दोनों संस्थानों के बीच अनुसंधान एवं नवाचार, सतत एवं समावेशी विकास, आजीविका प्रदान करके रिवर्स माइग्रेशन, पहाड़ों में स्थाई तरीके से कनेक्टिविटी में सुधार, टिकाऊ शहरीकरण के लिए भविष्य की योजना, उन्नत मानव विकास, मानव संसाधनों की क्षमता में सुधार, पर्यावरणीय स्थिरता को बनाना, विकास प्रेरकों के रूप में पहचाने गए क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना, भूस्खलन की निगरानी एवं शीघ्र पता लगाना, ईकोटूरिज्म एवं स्थिरता, नवीनीकरण एवं स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन कार्य योजना, बौद्घिक संपदा अधिकार, उद्यमिता एवं स्टार्टअप आदि विषयों पर फोकस होगा। जिसे लेकर संयुक्त रूप से कार्य करने पर एमओयू हस्ताक्षर हुए हैं। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक प्रो दुर्गेश पन्त ने इस अवसर पर दोनों संस्थानों के बीच हुए इस समझौते पर हर्ष व्यक्त कर कहा कि सशक्त उत्तराखंड के लिए हम सभी को एक दूसरे के साथ संयुक्त रूप से कार्य योजना बना कर मूर्त रूप देना होगा। इस अवसर पर पंडित ललित मोहन शर्मा परिसराषिकेश के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो गुलशन कुमार ढींगरा व यूकोस्ट के जनसंपर्क अधिकारी अमित पोखरियाल मौजूद रहे।