उदीयमान खिलाड़ी के लिए ट्रायल हुआ
चम्पावत। सीएम उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत जिला स्तरीय ट्रायल हुआ। आठ से 15 आयु वर्ष में बालकों की चयन प्रक्रिया हुई। चयनित खिलाड़ियों को 1500 रुपया प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। रविवार को गोरलचौड़ मैदान में बालक वर्ग के ट्रायल हुए। जिला क्रीड़ा अधिकारी बीसी पंत ने बताया कि बालक और बालिका वर्ग में 25-25 खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। बताया कि 14 अगस्त को बालिका वर्ग के ट्रायल होंगे। आयोजन में उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, जिला खेल समंवयक प्रदीप बोरा, मुकेश वर्मा, शंकर पांडेय, दीपक कन्याल, रचित वल्दिया, अनिल कुमार, चंद्रा पांडेय, मनीष चंद्र, रमेश जोशी, दिनेश सिंह, मनोज कलौनी आदि ने सहयोग दिया।