डीएसओ नहीं हुए रिलीव, कांग्रेस ने दी धरने की चेतावनी
हरिद्वार। अंत्योदय कार्ड की जांच में गड़बड़ी मिलने के बाद डीएसओ के तबादले के बाद भी वह हरिद्वार से रिलीव नहीं हुई हैं। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। पूर्व महानगर अध्यक्ष ने कहा कि डीएसओ को जल्द ही रिलीव नहीं किया जाता तो सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। अप्रैल माह में रुड़की शहर, रुड़की ब्लाक और नारसन में करीब सात सौ अंत्योदय कार्ड अनलाइन कर दिए गए थे। केवल दो आईडी पर यह कार्ड अनलाइन हुए। गड़बड़ी पकड़ी गई तो आननफानन इन कार्डों को डिलीट कर दिया। खाद्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर राहुल शर्मा इसकी जांच कर रहे थे। इसके बाद पूर्ति निरिक्षक रुड़की बबीता व पूर्ति निरिक्षक नारसन तोयनाथ शर्मा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी, जबकि डीएसओ मुकेश पाल का अल्मोड़ा तबादला कर दिया था। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बयान जारी कर कहा कि तबादले के करीब 15 दिन बाद मुकेश पाल हरिद्वार सीट पर जमे हुए है। इस पर सवाल उठाए। अब तक हरिद्वार डीएसओ के पद पर नई तैनाती नहीं हुई है। डीएसओ मुकेश पाल का कहना है कि हरिद्वार में अतिवृष्टि के कारण अभी उनको रिलीव नहीं किया गया है। रिलीव करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेज दिया है।