आपदा प्रभावितों को रोटरी क्लब ने दिया राशन व अन्य सामान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रोटरी क्लब की ओर से कुष्ठ आश्रम में रह रहे खोह नदी बाढ़़ प्रभावितों को उनकी जरूरत के अनुसार सामान वितरित किया गया साथ ही उनके लिए रहने के लिए टीन शेड बनाकर दिया गया।
क्लब अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि काशीरामपुर तल्ला स्थित कुष्ठ आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में आपदा पीड़ित परिवारो को जरूरत के मुताबिक राशन, कुकर, बर्तन, कम्बल, गद्दे, फोल्डिंग बैड आदि सामान बांटा गया। साथ ही वहाँ रहने वाले लोगों के लिए टीन शेड बनाकर दिया गया। कहा कि आगे भी जरूरत के मुताबिक क्लब की ओर से सामान बांटा जायेगा। इस अवसर पर क्लब सचिव प्रतिभा गुप्ता ,कोषाध्यक्ष सचिन गोयल ,विजय कुमार माहेश्वरी, विपिन बक्शी, वाई पी गिलरा, अनीत चावला, गोपाल बंसल, धनेश अग्रवाल,निल भोला और अनुराग अग्रवाल सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।