ईडी ने कर्मचारियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई

Spread the love

नई टिहरी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिशासी निदेशक (ईडी) ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर परियोजना के कर्मचारियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई। कहा कि शरीर और मस्तिक को स्वास्थ्य रखने के लिये जीवन में खेल जरुरी है। मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर भागीरथी पुरम में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिशसी निदेशक एलपी जोशी ने परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाते हुये, कहा कि स्वंय के साथ अपने परिवार, दोस्तों, आसपास के लोगों को फिट एंव स्वस्थ्य रखने के लिये प्रेरित किया जाना चाहिए। कहा आजकल की भागदौड़ भरी जिदंगी में अपने लिये जरुर समय निकाले, ताकि शरीर स्वस्थ रहे। शरीर स्वस्थ रहेगा तो बीमारियां भी दूर होगी, मन मस्तिक काम में लगेगा। बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस हकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। मौके पर मुख्य महाप्रबंधक आरआर सेमवाल, महाप्रबंधक नीरज वर्मा, अभिषेक गौड, एमके सिंह,विजय सहगल, अपर महाप्रबन्धक ड़ नमिता डिमरी, संदीप भटनागर, एसके शाहू सहित बड़ी संख्या में परियोजना के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *