जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आपदा से बेघर हुए परिवारों को मुस्लिम फंड लकड़ीपड़ाव की ओर से आर्थिक मदद दी गई। फंड से 60 परिवारों को करीब दो लाख रुपये तक की धनराशि उपलब्ध करवाई है।
बुधवार को लकड़ीपड़ाव स्थित जेपी इंटर कालेज कोटद्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुस्लिम फंड नजीबाबाद के फाउंडर आईएच जकी ने कहा कि 13 अगस्त को हुई अतिवृष्टि से उफान पर बनी खोह नदी में कई परिवारों के आशियाने बह गए थे। ऐसे में इन परिवारों के समक्ष छत का भी संकट खड़ा हो गया है। प्रभावित परिवारों को बेहतर मदद मिल सकें इसके लिए मुस्लिम फंड ने उनकी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। कहा कि आगे भी मुस्लिम फंड प्रभावितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगा। कार्यक्रम के दौरान गाड़ीघाट, काशीरामपुर तल्ला व कुष्ठ आश्रम के परिवारों को आर्थिक मदद दी गई। इस मौके कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुआले, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नकदीन, राजेश त्रिपाठी, जेएच विलाल, जाकीर हुसैन, एजाज अहमद, इमरान, सलीम आदि मौजूद रहे।