माकपा 4 सितम्बर से करेगी जनपद में धरना प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जनपद स्तरीय जनरल बडी की बैठक में बेरोजगारी, महंगाई व अतिक्रमण के नाम पर लोगों को बेघर करने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। साथ ही राज्य और केंद्र की नीतियों की निंदा की गई। पार्टी की ओर से सात सितम्बर तक महंगाई व बेरोजगारी के सवाल पर देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। मुख्यालय स्थित पोदार धर्मशाला में आयोजित बैठक में पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य गंगाधर नौटियाल ने कहा कि देश व प्रदेश में बैठी भाजपा की डबल इंजन सरकार देश में विकास का झूठा प्रचार कर रही है। जबकि देश की जनता महंगाई व बेरोजगार से बर्बादी की कगार पर आ गई है। इन बुनियादी समस्याओं से जनता को ध्यान हटाने के लिए भाजपा धर्म के नाम पर लोगों के बीच नफरत फैलाने का कार्य कर रही है। पार्टी के राज्य सचिव राजेंद्र नेगी ने कहा कि देश की सत्ता में बैठी मोदी सरकार ने 2024 में जनता से देश में महंगाई व बेरोजगारी को खत्म करने का वादा किया था। किंतु मजदूर, किसान व बेरोजगार मजबूर होकर आत्महत्या करने को मजबूर है। स्वरोजगार का नारा देने वाली सरकार अब अतिक्रिमण के नाम पर बुल्डोजर चलाकर बेरोजगार का स्वरोजगार छीन रही है। पार्टी के जिला मंत्री वीरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि महंगाई व बेरोजगारी के सवाल पर 4 सितम्बर को बसुकेदार, 5 को ऊखीमठ, 6 सितम्बर को रुद्रप्रयाग में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक पूर्व जिला मंत्री राजाराम सेमवाल की अध्यक्ष्ता में हुई। बैठक में नरेंद्र रावत, अषाड़ सिंह, दौलत सिंह, भरत भंडारी, उषा नौटियाल, मदन सिंह, धीरज लाल, इंद्र लाल, बलवंत लाल समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।