जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र के अन्तर्गत श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी में भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण के सुंदर नृत्य प्रस्तुत किये। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग तरीके से अपने गुरुओं का सम्मान किया तो वहीं शिक्षकों ने गुरु-शिष्य की परंपरा को कायम रखने का संकल्प लिया।
प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा शर्मा ने दीप प्रज्जवलित एवं सरस्वती माँ एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कविताएं, समूहगीत, भाषण एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में शिक्षकों ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन छात्र अंश ध्यानी, हिमांशु बिष्ट ने किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षक सार्थक जीवन की राह दिखाता है और एक शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना बनाए रखने की सीख दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।