तीर्थ पुरोहितों ने किया उदयनिधि स्टालिन और विपक्षी दलों के खिलाफ प्रदर्शन

Spread the love

हरिद्वार। अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और वहां की सरकार में मंत्री उदयनिधी स्टालिन के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि उन्होंने सनातन धर्म को मानने वालों के खिलाफ गलत टिप्पणी की। उनके गठनबंधन में शामिल दलों के खिलाफ भी नाराजगी जताई।
महासभा के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने कहा कि उदयनिधी स्टालिन ने एक सम्मेलन में जो बयान दिया वह अपराध की श्रेणी में आता है। यह देश के उन करोड़ों लोगों का अपमान है जो सनातन धर्म को मानते हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में उदयनिधि की पार्टी डीएमके शामिल है। इस गठबंधन के बाकी दलों कांग्रेस,सपा,जदयू,राजद, एनसीपी, शिव सेना (उद्घव), आप पर निशाना साधा। कहा कि उन्होंने सनातन का समर्थन नहीं किया। प्रदर्शन करने वालों में अचल, अभिषेक, दुर्गा शास्त्री, शिवांग मिश्रा, राजा शर्मा, आयुष शास्त्री, रमेश मिश्र, राजदीप, राजेश शर्मा, चंदन मिश्रा,अनुज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *