शिक्षक दिवस पर शिक्षिका ने की खुदकुशी
हरिद्वार। शिक्षक दिवस पर एक शिक्षिका ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक दंपति के बीच विवाद चल रहा था। चार दिन पहले ही शिक्षिका पति के पास आई थी, हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घटना मंगलवार सुबह की है, जब भेल के अस्पताल से पुलिस को जानकारी मिली कि एक महिला पूजा सैनी को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के पति भेल कर्मचारी गौरव सैनी निवासी सेक्टर वन ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने गए थे। वापस आकर देखा तो पत्नी फांसी के फंदे से लटक रही थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि दस साल पहले दंपति की शादी हुई थी, एक साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। चार दिन पहले ही महिला पति के साथ रहने आई थी। महिला पूजा के पिता भी भेल कर्मचारी रहे हैं और इन दिनों टिहरी विस्थापित कलोनी में रहते हैं। पूजा भूमानंद नर्सिंग कलेज में लेक्चरर थीं। नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।