गर्भपात अब क्राइम नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने अपराध की श्रेणी से बाहर रखने का सुनाया फैसला
मेक्सिको , एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा प्रतिबंध को असंवैधानिक बताते हुए संघीय स्तर पर गर्भपात को अपराध की श्रेणी से बाहर करने का फैसला सुनाया है। मैक्सिको के सुप्रीम कोर्ट ने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बुधवार को कहा कि संघीय आपराधिक संहिता में गर्भपात को दंडित करने वाली कानूनी प्रणाली असंवैधानिक है, क्योंकि यह महिलाओं के मानवाधिकारों का उल्लंघन करती है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 2021 में गर्भपात का अपराधीकरण, जिसने गर्भपात की मांग करने वाली महिलाओं पर तीन साल तक की जेल और जुर्माना लगाया वह असंवैधानिक है। गौरतलब है कि मेक्सिको के 12 राज्यों ने पहले ही गर्भपात को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था। सबसे हालिया फैसला 30 अगस्त को अगुआस्कालिएंटेस राज्य में आया था।