बीस दिन से पानी व बिजली के लिए तरस रहे वार्ड वासी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अगस्त माह में आई आपदा के बाद से लोकमणीपुर, सिगड्डी, शीतलपुर के लोग पानी व बिजली के लिए तरस रहे हैं। वार्डवासियों ने प्रशासन से सुविधाओं को बेहतर बनवाने की मांग उठाई है। कहा कि लोगों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
शुक्रवार को वार्डवासियों ने तहसील में पहुंचकर प्रशासन के समक्ष अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि उनकी कालोनी में करीब पचास परिवार रहते हैं। लेकिन, वर्तमान में यह परिवार मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। परिवारों का पूरा दिन केवल पानी की तलाश में ही बीत रहा है। भीषण गर्मी के बीच घरों में लगे पंखे भी शोपीस बन गए हैं। आरोप था कि शिकायत के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर झांकने तक नहीं पहुंचे। वार्डवासियों ने उनके हित को देखते हुए जल्द समस्या के निराकरण की योजना बनाने की मांग की है। कहा कि वार्डवासियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर पूर्व उपप्रधान पूजा देवी, खेम सिंह भाष्कर, हरपाल सिंह, रमाकांता देवी, रेखा रानी, सीमा देवी, हरीश कुमार, मोहनलाल आदि मौजूद रहे।