547 वादों का किया निस्तारण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें मोटर वाहन अधिनियम, मनी रिकवरी, एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी, पारिवारिक वाद, आदि वादों निस्तारित किए गए। सीनियर सिविल जज एवं प्राधिकरण के सचिव अकरम अली ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण के लिए जिले में कुल 7 राष्ट्रीय लोक अदालत पीठ गठित की गई थी। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 549 वाद आए। जिनमें से 547 वादों का निस्तारण कर 1 करोड़ 45 लाख 36 हजार 9 सौ 39 रूपए की धन वसूली की गई।