समिति करेगी निर्माण कार्यों की निगरानी
चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने कहा कि जिले में चल रहे निर्माण कार्यों पर नजर रखने के लिए निगरानी समिति बनाई जाएगी। यहां हुई पत्रकार वार्ता में उन्होंने जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। मंगलवार को सूचना कार्यालय सभागार में डीएम ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पर निगरानी के लिए शासन ने थर्ड पार्टी का गठन किया है। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर भी कमेटी का गठन किया जाएगा। कहा कि निर्माण कार्य में खामी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। बताया कि बाराकोट, मंच और पुल्ला उप तहसील के संचालन के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को स्वरोजगार दिलाने के लिए मौनपालन से जोड़ा जाएगा। जिला मुख्यालय में क्वैराला पेयजल योजना से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।