जय हो छात्र संगठन का धरना कुलपति से वार्ता के बाद समाप्त
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में पिछले 22 दिन से तीन सूत्रीय मांगों के समाधान को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे जय हो छात्र संगठन ने कुलपति से वार्ता के बाद बुधवार को अपना धरना समाप्त कर दिया है। इससे पूर्व विवि के कुलसचिव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण व मुख्य नियंता का घेराव भी किया। इस दौरान उन्होंने मांगों पर स्पष्ट निर्णय न लिए जाने का आरोप लगाया। कहा जो पत्र विवि द्वारा जारी किया गया है उसमें सक्षम अधिकारी की सहमति के बाद ही मांग पूरी होने की बात लिखी गई है। कहा वह सक्षम अधिकारी कौन है इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। जय हो संगठन के कैवल्य जखमोला, सुधांशु थपलियाल ने कहा कि स्थिति को स्पष्ट करने के लिए वह कुलपति से वार्ता करने की मांग कर रहे थे। बाद में कुलपति से वार्ता हुई। उन्होंने कहा कि कुलपति से वार्ता के दौरान उन्होंने सक्षम अधिकारी से तात्पर्य पूछा। कहा जिस पर कुलपति ने बताया कि इसका तात्पर्य विवि की विद्या परिषद व कार्य परिषद है। कहा अगले सत्र 2024-25 से पीजी में 5 प्रतिशत कैंपस वेटेज व सीयूईटी के बदले विवि के इंट्रेस टेस्ट व मेरिट के आधार पर प्रवेश सबंधी मामले को दोनों परिषदों में रखा जाएगा। जिस पर संतुष्टि के बाद संगठन ने अपना धरना समाप्त कर दिया है। कहा यदि इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पुनीत अग्रवाल, वीरेंद्र बिष्ट, आशीष राणा, सौरभ रावत, अमन जग्गी, नरेंद्र रावत, मयंक बिष्ट, दीपक टम्टा, अरविंद, हरेंद्र, काव्या, चिराग बहुगुणा,अनामिका, सिमरन, भानु, रक्षित, निकिता, दीपक, राहुल, आयुष, प्रियांशु, सुमित, मोहित, रोहन, तानिया, इशिता आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)