कार्बन फाइनेंसिंग प्रोजेक्ट बनाने का दिया प्रशिक्षण
नैनीताल। विशेषज्ञों ने बुधवार को चिड़ियाघर में वन अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्बन फाइनेंसिंग प्रोजेक्ट को वृहद स्तर पर क्रियान्वयन करने के गुर बताए। विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तराखंड के 71 प्रतिशत भूभाग पर वन क्षेत्र होने के बावजूद वैश्विक स्तर पर उसे बेहद कम कार्बन क्रेडिट प्राप्त होता है। जिसके पीटे कारण पर्याप्त दस्तावेजीकरण नहीं होना है। कार्यशाला में टेरी के विशेषज्ञ ड़ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को वृहद स्तर पर संचालित किए जाने के लिए लोगों की सहभागिता को बढ़ाया जाना जरूरी है। उन्होंने प्रोजेक्ट के संचालन से पूर्व डीपीआर तैयार करने के तरीके और बारिकियों को बताया। कहा कि वर्तमान में वन विभाग की ओर से र्केपा और अन्य पौधरोपण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिसका पर्याप्त दस्तावेजीकरण कर भविष्य में इससे कार्बन क्रेडिट प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही पौधरोपण लोगों को एग्रोफारेस्ट की ओर प्रोत्साहित कर इसका सफल संचालन किया जा सकता है। यहां डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, शिवराज चंद्र, एसडीओ हेम चंद्र गहतोड़ी, राजकुमार, रेंजर प्रमोद तिवारी, प्रमोद कुमार आर्या, भानु प्रकाश हरबोला, नितिन पंत, मुकुल शर्मा, ललित कार्की आदि रहे।