विधायक बेहड़ ने तीन गांवों में प्रवेश द्वारों का उद्घाटन किया
रुद्रपुर। विधायक तिलकराज बेहड़ ने गांव गंगापुर, इंदरपुर और नारायणपुर कोठा में बारह लाख रुपये की लागत से बने तीन प्रवेश द्वारों का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया। बेहड़ ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का भरोसा दिलाया। बुधवार को विधायक बेहड़ ने गांव गंगापुर में 3़97 लाख, इंदरपुर में 4 लाख और गांव नारायणपुर कोठा में 4़11 लाख रुपये की विधायक निधि से बने प्रवेश द्वारों का उद्घाटन किया। गांव गंगापुर व इंदरपुर के प्रवेश द्वार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति और गांव नारायणपुर कोठा का प्रवेश द्वार बाबा साहब आंबेडकर के नाम पर बनाया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने विधायक का फूलमालाओं से स्वागत किया। बेहड़ ने कहा कि इस क्षेत्र में रहने वाले स्वंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी याद में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी द्वार बनाए गए हैं। बाबा साहब आंबेडकर द्वार के उद्घाटन पर बेहड़ ने कहा कि उन्होंने किच्छा डिग्री कलेज का नाम भी बाबा साहब के नाम पर करने की मांग की है। ग्रामीणों ने गंगापुर से डीपीएस स्कूल तक सड़क बनाने, इंदरपुर में छठ घाट का निर्माण, नारायणपुर कोठा में मुख्य मार्ग का निर्माण और श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण कराने की मांग की। विधायक ने ग्रामीणों को उनकी मांग पूरी करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर गुड्डू तिवारी, राजेश प्रताप सिंह, शिवाजी सिंह, प्रेम आर्या, सर्वजीत सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, श्रवण कुमार, गुलशन सिन्धी, निशांत शाही, चन्द्रदेव सिंह, दिनेश सिंह, अजीत सिंह, आशीष सिंह आदि थे।