चमोली। नगर में डेंगू के लगातार केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक करना शुरू किया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अस्पताल में हालांकि अन्य विकासखंडों से भी डेंगू के मरीज आए लेकिन नगर के गांधीनगर, शक्तिनगर और अपर बाजार से सबसे अधिक डेंगू संभावित मरीज अस्पताल पहुंचे। ऐसे में इन वार्डों में स्वास्थ्य विभाग की टीम भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने में जुटी है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधीक्षक डा़ हरीश थपलियाल ने बताया कि डेंगू प्रभावित वार्डों में से गांधीनगर में बुधवार को स्कूल हेल्थ की टीम डा़ हिमानी के नेतृत्व में गई। जहां टीम ने डेंगू के संभावित स्रोतों का पता लगाकर इसे खत्म करने के प्रयास में जुटी है। जबकि गुरुवार को नगर पालिका टीम के साथ डा़ मनोज मिश्रा प्रभावित क्षेत्रों में जाएंगे। इस दौरान चिकित्सकों ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए कहीं भी पानी जमा ना होने दें, जैसे गमले, टायर, गाय भैंस के पीने के पानी हौज, टंकी, टूटे प्लास्टिक आदि में पानी नहीं रूकने दें। हर दिन इनकी जांच कर खाली करना सुनिश्चित करें। कही भी रुका हुआ पानी है तो वो डेंगू मच्छर लार्वा का घर बन सकता है। मच्छरदानी का प्रयोग करें और पूरे बाह के कपड़े पहने। चिकित्सकों ने बताया कि बुखार आने पर बिना चिकित्सक की सलाह और जांच के दवा ना ले। साथ ही खूब पानी पिए और ताजे मौसमी फलों का सेवन करें।