हल्द्वानी। सालों से राजकीय मेडिकल कलेज और एसटीएच में तैनात सैकड़ों उपलन कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग उठाई है। मामले में कर्मचारियों ने संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा ज्ञापन भी दिया है। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गुरुवार को एसटीएच में तैनात उपलन कर्मी ने संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा ड़ एमसी पंत से हल्द्वानी में मुलाकात की। कर्मचारियों ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का सबसे पुराना मेडिकल कलेज हल्द्वानी है। जहां लोगों को सेवा देते हुए उन्हें 10 वर्ष से लेकर 22 वर्ष तक हो गए हैं परंतु आज भी समस्त कर्मचारी उपनल संविदा में अति अल्प वेतनमान में मात्र 10 हजार से 12 हजार रुपये प्रतिमाह में अपना तथा अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं। इस महंगाई के दौर में कई लोग तो इसी अल्प वेतनमान में सेवा से सेवानिवृत्त भी हो गए हैं। इस दौरान कर्मचारियों ने समान काम का समान वेतन देने, वन टाइम सेटलमेंट के तहत सभी उपनल कर्मियों का नियमितीकरण करने व मेडिकल कलेज व एसटीएच में नए पदों का सर्जन करने की मांग की है। कर्मचारियों ने कहा कि मांगों पर शीघ्र ही कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो कार्य बहिष्कार को मजबूर होंगे। यहां नीरज हैडिया, पूरन भट्ट, सौरभ जोशी, चंद्रशेखर कफलटिया, भानु कैड़ा, महेश कुमार आर्य, मनोज जोशी, नीलम बिष्ट, तेजा बिष्ट, प्रीति बिष्ट, नेहा जोशी, नेहा भट्ट, शंकर टम्टा, मीना गुप्ता, कमल जोशी, मोहन शर्मा, ष्णानंद पनेरू, मोहन पंत, मनीष तिवाड़ी, दिनेश जोशी, लक्ष्मी बड़ौला, महेंद्र कुमार, अजय कुमार आदि रहे।