टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स के साथ बनी पर्यटन हब

Spread the love

नई टिहरी। टिहरी बांध की झील में चार दिवसीय कयाकिंग और कैनोइंग वाटर स्पोर्ट्स कप क्वालीफाईंग प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही है। जल्द ही झील में विश्वस्तरीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं भी संपन्न होंगी। टिहरी बांध के झील क्षेत्र कोटी कलानी में गुरुवार को चार दिवसीय कयाकिंग और कैनोइंग क्वालीफाईंग प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, टीएचडीसी तकनीकी निदेशक भूपेंद्र गुप्ता तथा टीएचडीसी अधिशासी निदेशक (ईडी) एलपी जोशी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि टिहरी बांध की झील वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं के साथ पर्यटन के क्षेत्र में नया हब बनाने जा रही है। कहा कि टिहरी बांध देश की बिजली की जरूरत को पूरा करने के साथ देश के कई राज्यों में पीने और सिंचाई का पानी भी दे रहा है। टिहरी विधायक ने कहा कि बांध ने टिहरी के कई लोगों रोजगार दिया है, वहीं झील में भी कई स्थानीय युवा बोटिंग से अपना स्वारोजगार कर रहे हैं, उन्होंने टीएचडीसी के अधिकारियों से रोजगार के क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को प्राथामिकता देने को कहा है। टीएचडीसी के तकनीकी निदेशक ने कहा टीएचडीसी जल्द टिहरी झील में एक वाटर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट खोलेगी, जिसमें 13 से 17 साल के स्थानीय और प्रदेश के युवाओं को ट्रैनिंग देकर वाटर स्पोर्ट्स के लिये तैयार करेगी। साथ ही कोटेश्वर बांध की झील में भी टीएचडीसी द्वारा भविष्य एक और वाटर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट खोलने पर विचार कर रही है। वाटर इंस्टीट्यूटों के खुलने से स्थानीय और प्रदेश के युवाओं को वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भविष्य बनने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही पर्यटन गतिविधियों भी बढ़ेगी। टीएचडीसी के ईडी बताया चार दिवसीय कयाकिंग और कैनोइंग क्वालीफाईंग प्रतियोगिता में 22 राज्यों के करीब 400 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। क्वालीफाईंग राउंड के विजेता खिलाड़ी गोवा में आगामी दिनों में होने वाली 37 वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, ड़ एएन त्रिपाठी, डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, पालिकाध्यक्ष सीमा षाली, सुमना रमोला, ब्लक प्रमुख सुनीता देवी,विरेद्र चौहान, खेम सिंह चौहान, प्रदीप रमोला, राजेद्र भंडारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, विजय कठैत, उदय रावत, गोपाल चमोली सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *