इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए 30 दिवसीय सलिड वर्क्स प्रशिक्षण शुरू
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए समर ट्रेनिंग प्रोग्राम हुआ। कैड प्लानेट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के माध्यम से 30 दिवसीय सलिड वर्क्स पर प्रशिक्षण दिया गया। संकायाध्यक्ष प्रो़ विपुल शर्मा ने छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ साथ प्रशिक्षण के महत्व को भी बताया। विभाग के प्रभारी ड़ संजीव लांबा ने औद्योगिकी क्षेत्र में होने वाले लाभ के बारे में बताया। असिस्टेंट प्रो़ प्रवीण कुमार पांडेय ने सलिड वर्क सफ्टवेयर का महत्व बताया। इस दौरान कपिल देव शर्मा, ड़ सुनील कुमार,ाषि कुमार प्रजापति, योगेश कुमार, मयंक पोखरियाल, विकास देशवाल, अनिरुद्घ यादव, देशराज, सचिन कुमार, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।