बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली गुल
बागेश्वर। कलक्ट्रेट के पास स्थित आरएफसी गोदाम के पास चीड़ का एक पेड़ बिजली की लाइन में गिर गया। इससे शहर के कई हिस्सों की बिजली गुल हो गई। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से काम कराने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ऑनलाइन काम नहीं होने से उन्हें निराश लौटना पड़ा।
हफ्ते का पहला दिन होने से काफी संख्या में लोग मुख्यालय आए थे। ऊर्जा निगम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब आठ बजे आरएफसी गोदाम के पास चीड़ का एक पेड़ गिर गया। इससे नगर के तहसील रोड, कठायतबाड़ा, मार्केट क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। इसके अलावा चौरासी, भागीरथी, मंडलसेरा के कुछ हिस्सों में बिजली सुबह दस बजे से बारह बजे तक बंद रही। बिजली बंद होने से जिला मुख्यालय आने वाले ग्रामीण परेशान रहे। सीएससी सेंटरों में काम नहीं होने से लोग अपने राशन कार्डों को ऑनलाइन नहीं कर पाए। इधर ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता भाष्कर पांडेय ने बताया कि नगर और बाजार क्षेत्र में वैकल्पिक व्यवस्था की गई। अन्य क्षेत्र में एक बजे आपूर्ति सुचारू की गई।