रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने श्री केदार सभा द्वारा चार सूत्रीय मांगों को लेकर केदारनाथ धाम में चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया है। महापंचायत ने सरकार से मांग की है कि शीघ्र तीर्थपुरोहितों की मांग पूरी न की गई तो चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत चारों धामों में प्रदर्शन करेगी। प्रेस को जारी बयान में चारधाम तीर्थ महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा कि केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित पिछले 10 वर्षों से अपने पुनर्स्थापन की मांग कर रहे हैं, किंतु अभी तक यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितों की जायज मांग को अभिलंब पूरा किया जाना चाहिए। महापंचायत के अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंदिर किए जाने का बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा प्रचार प्रसार किया गया था, किंतु यह पीतल में कैसे बदला इसकी जांच को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। महापंचायत अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा यदि केदारसभा के तीर्थ पुरोहितों की चार सूत्रीय मांगों को जल्दी पूरा नहीं किया गया तो चारों धामों में आंदोलन किया जाएगा।