पेयजल संकट हल नहीं होने पर भड़के जनप्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल : चौरास क्षेत्र में पेयजल संकट का समाधान न होने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में गहरा आक्रोश है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कई बार पेयजल की समस्या के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों एवं प्रशासन से मांग करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। कहा पेयजल की आपूर्ति सुचारू न होने से उन्हें भारी दिक्कतें हो रही हैं। सांकरौं क्षेत्र पंचायत सदस्य डॉ. प्रताप भंडारी ने कहा कि चौरास क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति के लिए कोटेश्वर-सिल्काखाल पेयजल योजना पर निर्भर है। लेकिन इस योजना के रख-रखाव एवं संचालन में लापरवाही बरते जाने से योजना से आपूर्ति सुचारू नहीं हो रही है। जिसका खामियाजा लोगों को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए 37 करोड़ की निर्माणाधीन पेयजल पंपिंग योजना पर कार्य अधर में होने से लोगों को इसका लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा इस संदर्भ में क्षेत्र के प्रधानों एवं क्षेपं सदस्यों द्वारा उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर कार्यालय एवं कोतवाली थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें आने वाली 25 सितंबर को जल संस्थान कार्यालय कीर्तिनगर में तालाबंदी एवं उपजिलाधिकारी कार्यालय कीर्तिनगर में विशाल आक्रोश रैली एवं धरना प्रदर्शन किये जाने की बात कही गई है। ज्ञापन देने वालों में रजनी देवी ग्राम प्रधान सांकरो, दीपिका डालिया ग्राम प्रधान मंगसू, प्रीति गोदियाल ग्राम प्रधान नौर किलकिलेश्वर, आशा देवी भट्ट ग्राम प्रधान नैथाना, सरिता शाह ग्राम प्रधान मढ़ी चौरास, प्रतिक्षा स्नेही ग्राम प्रधान सुपाना, दिनेश लाल स्नेही, प्रमोद पंवार, दीपक कोहली, उपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। (एजेंसी)