कोतवाली सोनप्रयाग ने दी छात्रों को साइबर अपराध की जानकारी
रुद्रप्रयाग। कोतवाली सोनप्रयाग द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर के छात्रों को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। साथ ही बच्चों से अपने आसपास लोगों को नशे के प्रति जागरूकता संदेश देने की अपील की। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर के प्रांणग में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग राजबर राणा ने बताया कि साइबर अपराध आज के समय में एक ऐसा अपराध है, जिसमें हम लोभ लालच और झांसे में आकर फंस जाते हैं, जब तक जानकारी हो पाती है, तब तक काफी देर हो जाती है। बताया कि अक्सर हम लोग मोबाइल फोन के उपयोग के समय भी लापरवाही बरतते हैं। बताया कि अपने घर परिवार और समाज में रहने वाले लोगों को भी अपने स्तर से जागरुक करने को कहा। बताया कि बच्चें को अनलाइन गेमिंग से दूर रहना है। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कल करने को कहा। इसके अलावा नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि इसकी लत परिवार को बर्बाद कर देती है। बताया कि वह भी बच्चों की अवांछित गतिविधियों पर नजर अवश्य रखें। उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि अपने वाहनों को निर्धारित गतिसीमा में ही चलाएं। नाबालिग बच्चे वाहन का संचालन न करें। वहीं विद्यालय प्रबन्धन की ओर से पुलिस के जागरुकता अभियान की सराहना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, पुलिस कर्मी एवं छात्र मौजूद थे।