एडवांस लाइफगार्ड ओपन वटर कोर्स प्रशिक्षण का समापन
काशीपुर। एक्वाटिक सेफ्टी एंड लाइफ सेविंग स्पोर्ट्स फेडरेशन अफ इंडिया की ओर से आयोजित तीन दिवसीय एडवांस लाइफगार्ड ओपन वटर कोर्स प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हो गया। रामनगर रोड स्थित एलएस स्कूल के स्वीमिंग पूल में आयोजित प्रशिक्षण का समापन अगस्तमुनि, रुद्रप्रयाग जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव चौधरी, स्टेडियम प्रभारी मोहित सिंह, विद्यालय संस्थापक रितु भल्ला, प्रबंधक कर्नल रोहित भल्ला, पेंटाथलन एसोसिएशन अफ उत्तराखंड सचिव अनुराग पंत, उपाध्यक्ष एनसी सिंह बाबा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान पुणे महाराष्ट्र के निपुण प्रशिक्षकों सौरव साहा और अंगद कुमार ने यूएसनगर के पंकज भल्ला, श्रेया चौहान, सुनील चौहान, अल्मोड़ा के पवन बोहरा, बागेश्वर के दीपक बोरा, जीवन बोरा, नैनीताल के भुवन सिंह पडियार, भीमताल के प्रकाश चंद्र, अनिकेत कुमार, हापुड़ यूपी की अंजलि, वंश को जल आपातकालीन स्थितियों की पहचान करने, बचाव कार्यों, सुरक्षित पीड़ित दृष्टिकोण, तकनीकों और निकासी सहित महत्वपूर्ण प्राथमिक चिकित्सा कौशल का प्रशिक्षण दिया।