चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने कंप्यूटर अन व्हील वाहन का शुभारंभ किया। इस वाहन से दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी। मंगलवार को सीएम र्केप कार्यालय में डीएम ने कंप्यूटर अन व्हील वाहन को झंडी दिखा कर रवाना किया। डीएम ने कहा कि वाहन से दूरस्थ क्षेत्रों इंटरनेट और अन्य सुविधाओं का अभाव झेल रहे बच्चों को सहूलियत मिल सकेगी। ये वाहन पिटकुल ने सीएसआर मद से दिया है। कार्यक्रम में चम्पावत की ब्लक प्रमुख रेखा देवी, बाराकोट की विनीता फत्र्याल, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, सीईओ आरसी पुरोहित, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, श्याम पांडेय, शंकर पांडेय, सुनील पुनेठा, गौरव पांडेय, सूरज प्रहरी, गोविंद सामंत आदि मौजूद रहे।