राजकीय शिक्षक संघ ने बनाई आंदोलन की रणनीति
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वेतन विसंगति, पदोन्नति व वरिष्ठता का सही निर्धारण करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने आंदोलन करने की रणनीति बनाई है। संघ ने चेतावनी दी है कि 26 सितंबर तक मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कहा कि लंबे समय से सरकार को अपनी मांगों को लेकर अवगत कराया गया है। बावजूद इसके उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा। जिलाध्यक्ष बलराज सिंह गुसाईं ने कहा कि अब संगठन आर पार की लड़ाई को तैयार है। कहा कि मांगों को लेकर पूर्व में सरकार को 26 सितंबर तक का समय दिया गया था। लेकिन उनकी मांगे तब तक पूरी नहीं हुई तो राजकीय शिक्षक संघ उग्र आन्दोलन करेगा। इस मौके पर संघ ने आंदोलन की रणनीतियों पर भी चर्चा की।