इन्टरार्क कंपनी के श्रमिकों ने नैनीताल में निकाली रैली
नैनीताल। इन्टरार्क कंपनी के श्रमिकों ने अपने परिवारों के साथ नैनीताल कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं का निदान और तय समझौतों का पालन करवाने के निर्देश अधिकारियों व कंपनी को देने की मांग की। गुरुवार को इन्टरार्क कंपनी सिडकुल पंतनगर व किच्छा के श्रमिकों परिवार के साथ नैनीताल डांट में एकत्र हुए। जहां से उन्होंने कमिश्नर कार्यालय तक रैली निकाली। इसके बाद कमिश्नर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर एक सभा की। जिसमें वक्ताओं ने कहा, 2022 में इन्टरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल पंतनगर व किच्छा में कार्यरत श्रमिकों को निकाला गया। जिन्हें अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा, बाल सत्याग्रह के तहत श्रमिकों ने परिवार के साथ प्रदर्शन कर आयुक्त को ज्ञापन भी प्रेषित किया। पर इसके बावजूद अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया। उन्होंने समस्याओं का निदान करने व तय समझौते का पालन करवाने के निर्देश अधिकारियों व कंपनी को देने की मांग करते हुए कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन में ये रहे मौजूदरू इन्टरार्क मजदूर संगठन ऊधमसिंह नगर के अध्यक्ष दलजीत सिंह, महामंत्री सौरभ कुमार, पान मोहम्मद , इंकलाबी मजदूर केंद्र के कैलाश चन्द्र, मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान के सुरेंद्र रावत, परिवर्तनकमी छात्र संगठन के महेश, प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र की रजनी जोशी, विशाल कुमार, रविंद्र सिंह,राजेश शर्मा, वासुदेव सिंह, भूपेंद्र सिंह, विरेन्द्र कुमार, सत्यपाल साहू,ज्योत्सना साहू आदि मौजूद रहे।