आशा कार्यकत्रियों ने दी कृमि दिवस पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी
नई टिहरी। जिले की समस्त आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर कृमि दवा वितरण के लिए बहुत कम मानदेय दिये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुये कृमि दिवस पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। इस बाबत सीएमओ डा. सुमन रावत को ज्ञापन सौंपकर मामले में उचित कार्यवाही मांग की। सोमवार को जिले की समस्त आशा कार्यकर्ता सीएमओ कार्यालय में जुटी। उन्होंने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर कृमि दिवस पर कार्यबहिष्कार की चेतावनी देते हुये अवगत कराया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर एलबिंडाजोल दवा खिलानी है। जिसके लिए उन्हें मात्र दो सौ रुपये मानेदय दिया जा रहा है। दवा वितरण में आशा कार्यकर्ताओं को एक सप्ताह का कम से कम लगेगा। जिसके हिसाब से उनका प्रतिदिन मानदेय 28 रुपये होता है। जिसमें एक समय के खाने की व्यवस्था भी संभव नहीं है। इसी तरह से कोरोना काल में प्रतिमाह मात्र एक हजार रुपये देकर काम लिया जा जा रहा है। इतने कम मानदेय में काम करने में भारी दिक्कतों का सामना आशा कार्यकर्ताओं को उठाना पड़ रहा है। आशा कार्यकार्ताओं ने मानदेय बढ़ाने की मांग करते हुये कृमि दिवस पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। इस मौके पर में कुसुम, रजनी नेगी, पूनम, कसुमलता, गीता नेगी, आशा बहुगुणा, गीता बहुगुणा, सीमा रावत, रंजीता, मंजू, सरिता, बीनीता, कांता लेखवार, नीलम, शशी, रोशनी, आशा कोठारी, साधना ममगाई, संपति बैलवाल आदि शामिल रहे।