नंदा पाती मेले का आयोजन किया
चमोली। विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र नंदा के जागरों से गुंजायमान है। नंदा अष्टमी और नवमी के पर्व पर गांवों में नंदा पाती मेलों का आयोजन होता है। जिनमें प्रवासी ग्रामीणों के साथ स्थानीय लोग और धियाणियां बढ़चढ़कर भाग लेती हैं। खंडूड़ा के विजय खंडूड़ी ने बताया कि गांव में लंबे समय पर पाती का आयोजन हुआ। जिसमें प्रवासी ग्रामीणों के साथ धियाणियां पहुंचीं। नौ दिनों तक गांव में ईष्ट देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर खुशहाली की मनोकामना की गई। वहीं उमट्टा में तेरह साल बाद पाती मेले का आयोजन किया गया। उमट्टा के अनुज डिमरी, आशीष, सुबोध आदि ने बताया कि मेले में भारी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं मैखुरा, चमोला, सुनाली में भी पाती मेले में भारी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की। चमोला के समीर मिश्रा, मैखुरा के शांति प्रसाद, दिनेश मैखुरी आदि ने कहा कि भारी पलायन के बावजूद पौराणिक परंपराओं के निर्वहन के लिए ग्रामीण उत्साह से भागीदारी कर रहे हैं।