जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: लायंस क्लब डायनेमिक और लायंस क्लब डिगनिटी कोटद्वार की ओर से 13 अगस्त को कोटद्वार में आई बाढ़ के 350 आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री भेंट की गई।
नजीबाबाद रोड स्थित चंद्रज्योति कुंज में आयोजित कार्यक्रम का लायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर जितेंद्र चौहान और उनकी पत्नी बबीता चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्लब की ओर से आपदा प्रभावितों को 500 कंबल, 300 चादर, 150 रजाई, 100 गद्दे, 70 प्रेशर कुकर, 50 टीन के बॉक्स, 100 चटाइयां, 50 पानी की बोतलें, 50 स्कूल बैग कॉपी व पेंसिल सहित, 100 भगोने, 300 खाने की प्लेट्स, 300 गिलास, खाद्य सामग्री, कपड़े और जूते इत्यादि प्रदान किए गए। इस अवसर पर क्लब के मंडलाध्यक्ष पंकज बिजलवान, पूर्व मंडलाध्यक्ष आलोक भटनागर, लायंस क्लब डायनेमिक के अध्यक्ष मुकेश बत्रा, लायंस क्लब डिगनिटी के अध्यक्ष रोहित बत्ता, हुकुम सिंह नेगी, प्रशांत रस्तोगी, अनिल मोहन, आशीष अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, राजेश फूल, राजेश बत्रा, अवधेश चमोली, राजीव नैनी, अजय भाटिया आदि मौजूद रहे।