जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: पोखड़ा ब्लाक में प्रभारी अधिकारी के स्थान पर पूर्णकालिक अधिकारियों की तैनाती करने व न्याय पंचायत सेडियाधार की मूलभूत समस्याओं को हल करने की मांग की है।
पोखड़ा ब्लाक के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत ने डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्लाक के चौबटटाखाल तहसील में प्रभारी तहसीलदार के साथ ही प्रभारी खंडशिक्षाधिकारी, खंडविकास अधिकारी, उपशिक्षाधिकारी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी उद्यान सचल दल पोखड़ा प्रभारी अधिकारियों के भरोसे चल रहे है। जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। कहा कि इसके अलावा न्याय पंचायत सेडियाधार में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। उन्होंने पोखड़ा ब्लाक में पूर्णकालिक अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही न्याय पंचायत सेडियाधार में मूलभूत सुविधाओं को ठीक करने की मांग उठाई है।