युवक ने पंखे से लटककर दी जान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: कल्जीखाल ब्लाक के पीपलपानी में एक युवक ने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
घटना शनिवार देर शाम की है। सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे लेकर जांच पड़ताल की। मृतक की पहचान मनीष 22 पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है। राजस्व उपनिरीक्षक दीपचंद ने बताया कि युवक जखेटी पोस्ट ऑफिस में डाकिया के पद पर संविदा कार्यरत था। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। बताया कि शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है।