लक्ष्य के साथ किया जा रहा है सर्वांगीण विकास : विधायक नेगी
नई टिहरी। थौलधार विकासखंड के झुल्क से राम गांव तक दो किलोमीटर सड़क का डामरीकरण एवं बेरगणी खाला से नैखवाड़ तक 1़12 किमी मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि लक्ष्य के साथ सर्वांगीण विकास के साथ किया जा रहा है। प्रतापनगर विधानसभा के विकास के लिए हर स्तर पर प्रयास कर योजनाबद्घ तरीके से कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ा जायेगा। सड़कों की हालत में सुधार कों कार्य किए जा रहे हैं। सड़क विकास की धुरी है। जिसके माध्यम से अन्य कार्य को गति दी जाती है। यातायात सुगम हो और क्षेत्र वासियों को सुविधा हो। समय पर गंतव्य तक पहुंच सके ऐसे प्रयास प्रमुखता से किए जा रहे हैं। सड़क निर्माण के साथ ही आम लोगों की सुविधा के लिए अन्य विकास कार्य भी किये जायेंगे। लोक निर्माण विभाग के ईई जगदीश खाती, एई अमित रूसिया पूजा-अर्चना से शुरू कार्य को लेकर कहा कि समय से जनता को निर्माण कार्य करके देना प्राथमिकता में है। इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लक अध्यक्ष भरत बुटोला, नरेंद्र राणा, विजेंद्र सिंह रावत, मुरारी लाल खंडवाल, कुलदीप पंवार, मान सिंह रौतेला, दिनेश षाली, अनिल राणा, नरेंद्र रावत, बुद्घि सिंह रावत, टिंकू सजवान, रघुवीर थलवाल, जय सिंह रावत आदि मौजूद रहे।