120 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में 25वां बाल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद की ओर से से 2022-23 में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल एवं इंटर में योग्यता क्रम में आने वाले विभिन्न विद्यालयों के करीब 120 मेधावी छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययनरत प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण छात्रों को मेडल, स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि के प्रबंधन संकाय के डीन प्रो. राकेश डोडी ने कार्यक्रम संयोजक अखिलेश चंद्र चमोला को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक साल अपने निजी संसाधनों से मेधावी छात्रों को सम्मानित करना सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इससे विद्यालयों के अन्य छात्र भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं। जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सुमनलता पंवार ने कहा कि वर्तमान समय प्रतियोगिता का है। इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यालयों में प्रतियोगितात्मक माहौल बनता है। जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिलता है। राज्य आंदोलनकारी उम्मेद सिंह मेहरा, गब्बर सिंह भंडारी ने कहा कि चमोला द्वारा वर्षों से किए जा रहे इस कार्यक्रम को एक अभियान की तरह चलाया जा रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अखिलेश चंद्र चमोला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भावी पीढ़ी राष्ट्र की धरोहर है, इनके सामने हमें अपने आदर्श प्रस्तुत करने चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षा विद प्रवेश चमोली, संतोष पोखरियाल, सुबोध हटवाल, हरेंद्र कुमार, श्वेता बिष्ट आदि ने विचार रखे। (एजेंसी)
इन लोगों का भी किया सम्मान
श्रीनगर : बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों का भी सम्मान किया गया। जिसमें पर्यावरण के क्षेत्र में देव राघवेंद्र बदरी चौधरी, शिक्षिका वीना मेहरा, लता पंवार, संतोष पोखरियाल, भगवती प्रसाद, चन्द्र प्रकाश आदि शामिल रहे। संचालन प्रवक्ता व लेखक राकेश मोहन कंडारी ने किया। (एजेंसी)