जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर वार्ड नंबर सात कौड़िया के पार्षद सुभष पांडेय ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन दिया। कहा कि प्रभावितों की मदद के लिए हमें गंभीरता से कार्य करना होगा।
शुक्रवार को कोटद्वार पहुंचे आयोग के अध्यक्ष को पार्षद ने ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि अगस्त माह में आई आपदा से कौड़िया क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है। 150 से अधिक परिवार आपदा से प्रभावित हो गए थे। सबसे अधिक नुकसान अंबेडकर नगर व उसके आसपास हुआ है। कहा कि अब तक इन परिवारों को आयोग की ओर से कोई मदद उपलब्ध नहीं हुई है। ऐसे में आयोग को जल्द ही परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।