चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, नाबालिग गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार शहर में अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई तीन मोटरसाइकिलों के साथ पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार किया है। मामले में एक अन्य आरोपी अब भी फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
कुछ दिन पूर्व निंबूचौड़ निवासी मनोज बिष्ट ने कोतवाली में पहुंचकर अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मोटरसाइकिल की तलाश शुरू कर दी थी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त चोरी की मोटरसाइकिल लेकर एक किशोर बीईएल रोड की ओर घूम रहा है। बताया कि मौके पर पहुंचकर जब किशोर से पूछताछ की गई तो उसने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात को कबूल किया। किशोर ने बताया कि इस चोरी में झंडीचौड़ निवासी सुजल ने भी उसका साथ दिया था। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने बताया कि किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की है। जिसमें से एक मोटरसाइकिल बेलाडाट से चोरी की गई थी।