जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के दिशा निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग पौड़ी ने मलेठी वृद्ध आश्रम में हेल्थ कैंप लगाया। कैंप में एक दर्जन से अधिक लोगों का स्वस्थ्य परीक्षण हुआ। कैंप में मरीजों को नि:शुल्क दवा दी गई। इसके साथ ही मरीजों को हॉट बोतल, केतली, तोलिया, जूस अन्य सामग्री भी वितिरत की गई। इस मौके पर डॉ. शशांक उनियाल, डॉ. आरती बहल, डॉ. श्वेता गुंसाई, आश्रम के प्रबंधक विजेंद्र आदि भी मौजूद रहे।