अलकनंदा में मानकों के विरुद्ध हो रहे खनन पर रोक लगाने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल: विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत ग्राम भल्लेगांव बागवान के स्थानीय लोगों अलकनंदा नदी में मानकों के विरुद्ध खनन कार्य पर रोक लगाए जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि खनन से अलकनंदा नदी का बहाव बगवान भल्लेगांव की ओर से होने से भू-कटाव हो रहा है, जिससे खतरा पैदा हो गया है। इस मामले में तहसील में पहुंचे स्थानीय लोगों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि भल्लेगांव बगवान में विगत वर्षों से खनन चुगान का कार्य मानकों के विपरीत किया जा रहा है। चुगान पट्टे में पूर्व में रात को मशीनों द्वारा अवैध रूप से तथा सीमांकन से अतिरिक्त चलाया जाता था। जिससे आसपास के कस्बे और भल्लेगांव बाजार की तरफ नदी का अतिरिक्त बहाव आ गया। जिससे बगवान भल्लेगांव को खतरा बना है। उन्होंने एसडीएम से खनन कार्य को मानकों के तहत करवाने, पुन: सीमांकन कराए जाने व खनन कार्य में पोकलैंड व जेसीबी मशीन का उपयोग न कराए जाने की मांग की है। कहा यदि मांग पर अमल नहीं होता है तो भल्लेगांव बागवान के लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में मनीष भट्ट, आनंद सिंह रावत, विकास आर्य, चंदन सिंह चौहान, लक्ष्मी देवी, ममता देवी, मनोज आर्य, संगीता भट्ट, राजेंद्र सिंह चौहान, मंगत मठियाल, वीरेंद्र राणा, अंकित सिंह आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)