हल्द्वानी। हर दिन हो रही बिजली कटौती का सिलसिला बंद नहीं हो रहा। शुक्रवार को भी उमस भरी गर्मी में सात घंटे तक बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हर दिन हो रही कटौती से आम लोगों में विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साल भर लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। खपत बढ़ने व खराब मौसम को विभाग इसके लिए जिम्मेदार ठहराता है। हर माह रोस्टिंग के नाम पर घंटों कटौती भी की जाती है। वहीं अब लाइन मेंटेनेंस के नाम पर फिर से कटौती शुरू कर दी है। गुरुवार को मुखानी, ऊंचापुल, बसानी, बच्चीनगर फीडर दिन भर बंद रहे। सुबह 10 बजे गुल बिजली शाम करीब पांच बजे बहाल हो सकी। बिजली के अभाव में लोगों को सात घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती के अनुसार पेड़ों की लपिंग-चपिंग का कार्य किया जा रहा है। कटौती की सूचना उपभोक्ताओं को पूर्व में दे दी थी। काम पूरा होते ही आपूर्ति बहाल कर दी गई।