आत्महत्या के लिए उकसाने में पत्नी सहित पांच पर केस
रुद्रपुर। परिवार न्यायालय के कनिष्ठ लिपिक की आत्महत्या के मामले में उसकी पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर उसकी पत्नी व ससुरालियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में शिव प्रसाद भट्ट निवासी गुल्लरघाटी देहरादून ने कहा कि उनके पुत्र रजनीश भट्ट का विवाह 25 जनवरी 2023 को योगिता पांडेय निवासी आमबाग, टनकपुर (चम्पावत) के साथ हुआ था। वर्तमान में रजनीश परिवार न्यायालय खटीमा में कनिष्ठ लिपिक था। वह अपनी पत्नी के साथ सितारगंज रोड खटीमा में किराये के मकान में रहता था। आरोप है कि उनकी पुत्रवधू अपनी मां गीता पांडेय, पिता प्रकाश पांडेय और भाई विवेक पांडेय के बहकावे में आकर शादी के कुछ दिन बाद ही पुत्र को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगी थी। आरोपी उसके पुत्र की देहरादून स्थित पैतृक सम्पत्ति को योगिता के नाम पर रजिस्ट्री कराने के लिए दबाव बना रहे थे। आरोप है कि ऐसा न करने पर पुत्रवधू उनके पुत्र से आए दिन झगड़ती थी। बताया कि 24 सितंबर को रजनीश ने उन्हें फोन किया। फोन पर बात करते समय वह बहुत घबराया हुआ था। कह रहा था कि उसकी पत्नी ने उसे परेशान किया हुआ है। इससे तंग आकर रजनीश ने 26 सितंबर की देर शाम जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी योगिता पांडेय व प्रकाश पांडेय, गीता पांडेय, विवेक पांडेय व भूपेंद्र पांडेय के खिलाफ धारा 306 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।