पाटी में विभिन्न विभागों की ओर से चलाया सफाई अभियान
चम्पावत। पाटी में विभिन्न विभागों की ओर से महात्मा गांधी के जन्मदिन के एक दिन पूर्व सफाई अभियान चलाया। इस दौरान पाटी अस्पताल, ब्लाक कार्यालय, पाटी बाजार, तहसील कार्यालय आदि जगहों पर विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने झाड़ी कटान के साथ ही कूड़ा निस्तारण किया गया। वहीं पाटी अस्पताल में ग्राम पंचायत जौलाड़ी की ओर से कूड़ादान लगाया गया। इस दौरान सहायक खंड विकास अधिकारी जगदीश सिंह कार्की, बीएमएम रमेश पाटनी, ग्राम विकास अधिकारी जीवन गिरी, फार्मेसिस्ट प्रकाश सिंह खड़ायत, रंजीत मेहता, राजू पनेरु, विकास थ्वाल, विमलेश गहतोड़ी, विपिन कुमार, प्रकाश राम आदि लोग मौजूद रहे।