फैक्ट्री से हटाए जाने पर श्रमिकों ने जताया रोष, उठाई कार्रवाई की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जशोधरपुर स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों ने फैक्ट्री प्रबंधक पर उन्हें बिना कारण बताए नौकरी से हटाने का आरोप लगाया है। कहा कि प्रशासन को फैक्ट्री के खिलाफ श्रम कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। नौकरी चले जाने से श्रमिकों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
मंगलवार को समस्या के संबंध में श्रमिकों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बताया कि वह वर्षों से जशोधरपुर स्थित एक फैक्ट्री में कार्य कर रहे थे। लेकिन, एक अक्टूबर को जब वह फैक्ट्री पहुंचे तो प्रबंधक ने उन्हें बिना कारण बताए नौकरी छोड़ने का आदेश दे दिया। नौकरी से हटाए जाने के दौरान उन्हें केवल वेतन ही दिया गया है। जबकि, न ही उन्हें कोई नोटिस दिया गया और न ही ग्रेच्यूटी, पीएफ आदि दिया गया है। कहा कि फैक्ट्री प्रबंधक खुलेआम श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रहा है। क्षेत्रीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए खोली गई फैक्ट्रियों में लोगों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। श्रमिकों ने उपजिलाधिकारी से फैक्ट्री की जांच कर प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर सुमन जखमोला, रविंद्र नेगी, जय प्रकाश, महेश चंद्र, सुनील कुमार, सुशील डंडरियाल, शशि विलास, प्रवीन रावत, नागेंद्र बिंजोला, अतुुुुल रावत आदि मौजूद रहे।