लोकनृत्य में राप्रावि रामड़ा तल्ला ने मारी बाजी
चमोली(आरएनएस)। मेहलचौंरी संकुल की प्राथमिक विद्यालयों की दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिताएं रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गयी। इन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं ने नौनिहालों ने अपना दम खम दिखाया। प्रावर्ग लोक नृत्य में राप्रावि रामड़ा तल्ला प्रथम, कबड्डी में राप्रावि रामड़ा तल्ला, 50 मी दौड़ में विपिन गंगा पब्लिक स्कूल, बालिका केबीएस पब्लिक स्कूल, लोक नृत्य जूनियर में केबीएस पब्लिक, मार्च पास्ट में भी केबीएस पब्लिक, 400 मी गंगा पब्लिक स्कूल, बालिका में केबीएस पब्लिक, लम्बी कूद तनिष्का राप्रावि सिमली, सुलेख सूरज राउप्रावि कल्याणा ने पहला स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रभावती देवी ने किया। एनपीआरसी मोहन अग्निहोत्री के दिशा निर्देश पर हुई क्रीड़ा प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में शशि, शकुंतला, हीरा, दमयंती,प्रभा, बबीता, पदमा,सतेन्द्र, देवेन्द्र, नंदलाल, मनोज, जयमल, सोहन, प्रेम राम, परगिरी, दयानंद, राकेश, धनश्याम, विनोद बलवीर एवं पुष्कर आदि मौजूद रहे।