डीएसीई के लिए 15 तक भरे जाएंगें आवेदन
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि द्वारा संचालित डा. अंबेडकर सेंटर आफ एक्सीलेंस (डीएसीई) में प्रवेश के लिए आगमी 15 अक्तूबर तक आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएंगे। इस संदर्भ में गढ़वाल विवि के कुलसचिव डा. धीरज शर्मा ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि डीएसीई में मेरिट के माध्यम से यूपीएससी/यूकेपीसीएस के लिए निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग(ओबीसी) के उम्मीदवार 15 अक्तूबर तक आपने आवेदन पत्र भर सकते है। कहा कि डीएसीई की संपूर्ण जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं गढ़वाल विवि की वेबसाइडउ से ले सकते हैं। (एजेंसी)